अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. RRB Group D Exam 2025 की तारीखें तय हो चुकी हैं. यह परीक्षा 17 नवंबर से 31 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. अब वक्त बहुत कम बचा है और ऐसे में हर अभ्यर्थी चाहता है कि वह अपने सीमित समय में सबसे बेहतर तैयारी कर सके. भोपाल के जाने-माने एक्सपर्ट शिवम दीक्षित ने बताया है कि किस तरह कुछ आसान और प्रभावी तरीकों से कम समय में भी बड़ी सफलता पाई जा सकती है.
RRB Group D परीक्षा की अहम जानकारी
रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB की ओर से इस साल Group D पदों पर कुल 32 हजार 438 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी की जानकारी रेलवे जल्द जारी करेगा. फिलहाल अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि जब परीक्षा की तारीख नजदीक आए तो वे पूरी तरह तैयार रहें.
साइंस पर दें सबसे ज्यादा ध्यान
एक्सपर्ट शिवम दीक्षित के अनुसार RRB Group D परीक्षा में साइंस विषय का रोल सबसे महत्वपूर्ण होता है. अभ्यर्थियों को 9वीं और 10वीं कक्षा की NCERT साइंस बुक्स पर फोकस करना चाहिए. खासतौर पर बायोलॉजी में सेल्स और पाचन तंत्र के प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं. वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री में संख्यात्मक प्रश्न आते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप छोटे-छोटे फॉर्मूले अच्छी तरह याद रखें.
मैथ्स और रिजनिंग करें स्मार्ट तरीके से
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में मैथ्स और रिजनिंग के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान रहते हैं. मैथ्स में सिंपल इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट से 3-4 प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे कठिन प्रश्नों में समय बर्बाद न करें बल्कि उन टॉपिक्स पर ध्यान दें जिनसे हर साल प्रश्न आते हैं. यही रणनीति सफलता की कुंजी बनती है.
करेंट अफेयर्स और जीएस को नजरअंदाज न करें
परीक्षा में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इसमें खासतौर पर स्टैटिक्स से संबंधित सवालों की संभावना ज्यादा रहती है. इसलिए उम्मीदवारों को अखबार पढ़ने, न्यूज़ पोर्टल्स देखने और रेलवे या सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए.
निचे का आर्टिकल भी पड़े :
मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर से करें आत्ममूल्यांकन
कम समय में बेहतर तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है — मॉक टेस्ट देना. एक्सपर्ट्स के अनुसार जो अभ्यर्थी नियमित रूप से मॉक पेपर हल करते हैं, वे परीक्षा के माहौल से पहले ही परिचित हो जाते हैं. इससे समय प्रबंधन में सुधार होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इसके अलावा फंसने वाले प्रश्नों को हल करने की गति में भी सुधार आता है.
कम पढ़ें लेकिन सही पढ़ें
कई छात्र पूरा सिलेबस कवर करने की कोशिश में उलझ जाते हैं, जबकि जरूरी यह है कि आप केवल जरूरी और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को गहराई से पढ़ें. कम लेकिन फोकस्ड तैयारी हमेशा बेहतर परिणाम देती है. इसलिए तैयारी में गुणवत्ता पर ध्यान दें न कि मात्रा पर.
दोस्तों अब समय बहुत कम बचा है और हर सेकंड कीमती है. अगर आप इन एक्सपर्ट टिप्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आप परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि मेहनत के साथ समझदारी से पढ़ाई करना ही सफलता की असली कुंजी है.
दोस्तों यह सिर्फ जानकारी जो हमने आपको टिप्स के तोर पर बताई हे वह उन व्यक्ति के लिए जो कुछ विशेष करणों की वजह से पढाई नही कर पाए . आप इस टिप्स को पढ़ कर इस्तेमाल कर सकते एवं जितना ज्यादा हो सके पढाई कीजिये .
- RRB Group D Exam City Slip 2025: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप आज जारी होने की संभावना, ऐसे करें डाउनलोड
- RRB Group D Exam 2025: आरआरबी ग्रुप-डी एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, 17 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
- RRB Group D Exam 2025: कोर्ट ने रखा फैसला रिज़र्व, क्या 17 नवंबर को होगी परीक्षा? जानिए सच्चाई
- RRB Group D Exam Date 2025: रेलवे ग्रुप D परीक्षा टली या होगी तय समय पर? नया नोटिस जारी, जानिए पूरी अपडेट